- बंद घर का दरवाजा तोड़कर गहने उड़ाए
@ नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई। पत्रकार अजीत राय के सानपाड़ा स्थित फ्लैट के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अजीत रॉय सपरिवार एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए जबलपुर गए थे। 21 से 24 मार्च के दौरान उनके सानपाड़ा स्थित रॉयल आर्केड फ्लैट नं. 501, सेक्टर -5 सानपाड़ा, नवी मुंबई के बंद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। जब डा. राय 24 मार्च को दोपहर घर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है तथा ताला गायब है। घर में प्रवेश करने के बाद बेडरूम में लोहे की अलमारी खुली हुई थी तथा पूरा सामान बेड पर बिखरा हुआ था।
उन्होंने देखा तो आलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषणों के साथ ही नकद रुपए भी गायब थे। अजीत राय द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार आलमारी से 1 एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की पांच ग्राम की अंगूठी, लगभग 10 ग्राम वजन की सोने के नथ, सोने का मांग टीका, 36 ग्राम का एक सोने का मंगलसूत्र, 8 ग्राम वजन वाली एक सोने की चेन, चांदी की एक जोड़ी 72 ग्राम वजन की पैजन, 48 ग्राम वजन की पायल, इसके अतिरिक्त सोने के एक दो और गहने, 5000 रुपए मूल्य की इमिटेशन ज्वैलरी तथा नकद 5000 रुपए गायब हुए हैं।
पुलिस के मूल्यांकन के अनुसार कुल 2,75,000 रुपए के जेवर और नकदी चोरी हुए हैं। जबकि बाजार मूल्य के आधार पर देखें तो चोरी गई ज्वैलरी की कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी गई है। अजित राय ने घटना की जानकारी नजदीकी सानपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर महेश वसंतराव श्रीराव कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ