नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या. अवध में श्री रामलला के दरबार में अमेठी के मूल निवासी डॉ. रमाकांत क्षितिज की पुस्तक "My self गोबर प्रसाद " लघु कथा संग्रह का लोकार्पण श्री अयोध्या के प्रथम नागरिक महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी ज़ी के कर कमलों द्वारा किया गया. गुरूजी ने डॉ. क्षितिज को बधाई और अपना आशीर्वाद प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि डॉ. रमाकांत क्षितिज इसके पूर्व में कई पुस्तकें लिख चुके है.
इनके लेखन के लिये महाराष्ट्र राज्य हिन्दी अकादमी ने इन्हे पुरस्कार भी प्रदान किया है. इस अवसर पर डॉ. रमाकांत क्षितिज ने कहा की अपने कुलगुरु तिवारी मंदिर तीन त्रिशूल वाले त्रिपाठी परिवार के प्रमुख गिरीश पति त्रिपाठी के हाथों व श्री रामजन्मभूमि परिसर में पुस्तक का लोकार्पण होना बड़े सौभाग्य की बात है. यह सिर्फ कान्हा ज़ी की कृपा से ही संभव हो पाया है.
इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी, शशिकांत तिवारी, श्रीकांत तिवारी, संगीता तिवारी एवं हरी पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. डॉ. क्षितिज ने भगवान श्री रामज़ी,, कान्हा ज़ी के साथ गुरूजी व अपने शुभ चिंतको का आभार माना.
Ad |
0 टिप्पणियाँ