नया सवेरा नेटवर्क
सुलतानपुर। जिले के कुड़वार में पिछले साल चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के कुड़ियारा मजरे कोटा निवासी धर्मेंद्र निषाद की पिछले साल चार मार्च को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड में वांछित चल रहे विजय प्रकाश पांडेय को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। कुड़वार थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि चौकीदार राम सूरत निषाद के बेटे धर्मेंद्र निषाद की हत्या गोली मार कर दी गई थी जिसमें अन्य सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
0 टिप्पणियाँ