नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अनाथ और बेसहारा बच्चे भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। ऐसे बच्चों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही सामाजिक संस्थाएं और उनसे जुड़े लोगों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। चर्चगेट में तर्पण ऑर्फन रिसर्च एंड डेवलपमेंट अकैडमी सेंटर के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपरोक्त बातें कही।
इस अवसर पर तर्पण ऑर्फन रिसर्च एंड डेवलपमेंट अकैडमी सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ तथा भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय, देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव और राहुल तिवारी तथा भाजपा नेता एड अखिलेश चौबे उपस्थित रहे।
इस रिसर्च सेंटर का प्रबंधन तर्पण फाउंडेशन तथा राहुल एजुकेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल तिवारी ने कहा कि अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों के कल्याण तथा शिक्षा की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे । ऐसे बच्चों को न सिर्फ आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी अपितु उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में भी समर्पित भावना के साथ काम किया जाएगा।
Ad |
0 टिप्पणियाँ