नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आशियाना खजाना मार्केट स्थित ब्यूटी सैलून में शनिवार सुबह आग लग गई। पड़ोसियों ने लपटें उठते देख दमकल कंट्रोल रूम और सैलून संचालिका कौशल्या को सूचना दी। आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत कार्य के दौरान दो फायरमैन रजनीश और आलोक घायल हुए हैं।
- बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी आग
खजाना मार्केट के पास कौशल्या का नेचुरल इंडियास वन ब्यूटी सैलून है। सुबह करीब 9.56 पर आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। जिस पर एफआईओ आलमबाग डीपी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त पहली मंजिल पर बना सैलून बंद था। लपटें तेजी से उठ रही थीं और पहली मंजिल पर धुंआ भरा हुआ था। ऐेसे में फायरमैन ब्रीथिंग मास्क पहन कर अंदर दाखिल हुए। दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पर काबू पाया जा सका। राहत कार्य करते हुए फायरमैन रजनीश के हाथ और आलोक के पैर में चोट लग गई। जिस पर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं, शुरुआती पड़ताल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। वहीं, ब्यूटी सैलून संचालिका कौशल्या के मुताबिक आग लगने से काफी सामान जल गया। उन्होंने बताया कि मकान जयपाल बोरा का है। जिसकी पहली मंजिल किराए पर लेकर कौशल्या ने सैलून खोला था।
0 टिप्पणियाँ