नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ । गुड़ंबा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार करने और गर्भपात कराने के आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंट्रीगल विवि के मेडिकल संस्थान में एमडी का छात्र है। इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी कोठी निवासी डॉ. तपन वर्मा को हनुमान मंदिर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ रायबरेली निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। डॉ. तपन ने युवती से शादी करने बात कही थी। वर्ष 2022 में बातों में उलझा कर युवती को चिनहट स्थित एक घर में ले जाकर गलत काम किया था। विरोध करने पर शादी करने की बात कही। इसके बाद भी यौन शोषण करता रहा था। पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी गर्भपात कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि एमबीबीएस करने के बाद तपन वर्मा इंटिग्रल विवि मेडिकल संस्थान से एमडी की पढ़ाई कर रहा है। पीड़िता ने तपन के साथ उसके भाई पिंकू और अजय वर्मा पर भी गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ