नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। जिले के शीतला धाम कडा़ थानाक्षेत्र में मंगलवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनका 09 माह के बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि कडा़ निवासी रिंकूगुप्ता पत्नी सीमा व 9 माह के पुत्र शिवा के साथ बाइक से अलीपुरजीता की ओर जा रहा था। देवीगंज अलीपुर जीता मार्ग में जैसे ही देवीगंज से आगे पहुंचा, सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग हताहत हो गए ,09 माह के शिवा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ