#JaunpurNews : टीका लगाने पर भड़का साड़, मारकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। होली के हुड़दंग में मदमस्त युवक को साड़ को टीका लगाना भारी पड़ गया।टीका लगाने से भड़के साड़ ने युवक को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हाथ पैर में हुए फैक्चर को देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामगढ़ गांव निवासी 45 वर्षीय सीपू विश्वकर्मा पुत्र लछमन होली के दिन मस्ती के दौरान चंदवक बाजार में वाराणसी रोड पर बैठे साड़ को टीका लगाने लगा जिससे साड़ भड़क गया। भड़के साड़ को सहलाने का प्रयास किया तो वह मारने लगा।कई बार पटक दिया जिससे हाथ पैर में फैक्चर हो गया।इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent