नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोईरिडीहा बाजार के समीप एक कार की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होगा जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित ने वाहन स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव का निवासी मनोज कुमार गौतम 32 वर्ष पुत्र राजाराम अपने भाई बृजेश कुमार गौतम 23 वर्ष के साथ किसी निजी काम से रविवार शाम कोईरिडीहा बाजार गया हुआ था रास्ते से लौटते समय जब वह मल्हनी बाजार के समीप पहुंचने ही वाला था कि मल्हनी बाजार की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही दोनों भाई बीचों बीच सड़क पर गिर पड़े जिससे बुरी तरह से घायल हो गए टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों एकत्रित हो गए और डाल 112 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया मंगलवार सुबह पीड़ित ने वाहन स्वामी के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ