नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बड़ऊर गांव में रविवार रात होलिका दहन के दौरान शरारती तत्वो ने मडहे मे आग लगा दी ,जिससे मडहे मे रखे पंपी सेट समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। जपटापुर उर्फ सैफपुर गांव के निवासी पारसनाथ यादव अपने घर के समीप बडउडर गांव मे खेत की सिचाई के लिए पंपी सेट लगाया है।
रविवार रात होलिका दहन के दौरान ग्रामीणो ने सुचना दी की किसी ने मडहे मे आग लगा दी, आग को काबु पाने के लिए जब तक लोग पहुचते तब तक मडहा जलकर राख हो गया है। मडहे मे रखे पाईप समेत अन्य उपकरण जल गया। थोडी देर बाद लोगो ने इसकी सुचना डायल 112 पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू कर दी है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ