#JaunpurNews : मतदाताओं में जागरूक करने जिलाधिकारी ने जारी किया चुनावी शुभंकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा रविवार को चुनावी शुभंकर का अनावरण किया गया। चुनाव शुभंकर में सुपर ब्वॉय व सुपर गर्ल को आकर्षित पोशाक में दर्शाया गया है जो मतदाताओं से लोकतंत्र का महापर्व मनाने और 25 मई को अपना वोट जरूर करने की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और चुनावी भागीदारी परियोजना के तहत प्रोत्साहित इस शुभंकर का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और वोटरों की भागीदारी बढ़ाना है और सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े। उन्होंने बताया कि चुनावी जागरुकता के लिए शुभंकर के साथ ही वोटर पोर्टल व सी विजिल ऐप को भी दर्शाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, रवि चंद्र यादव, राकेश यादव, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।