- हर किसी के आंखों से छलका आंसू
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। उस पत्नी, बच्चे और परिवार पर क्या बीत रही होगी जिनका सहारा और उम्मीद इस दुनिया से चला गया। अब उस विधवा पत्नी अनाथ हुए बच्चे की जीविका कैसे चलेगी? किससे सहारे अपनी जिन्दगी की गाड़ी को आगे बढ़ाएगी। फिलहाल इस समय इसका कोई जवाब नहीं है। सोमवार को होली के दिन दो गहरे मित्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और दोनों की पत्नी विधवा और बच्चे अनाथ हो गए। दोनों मृतकों को कंधे पर जिम्मेदारी था अपने बच्चों और परिवार को आगे ले जाने की। कस्बा के पोस्टऑफिस मोहल्ला निवासी युवक दो युवकों की मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। देर रात्रि पोस्टमार्टम से शव घर आते ही कोहराम मच गया। हर किसी की आंखों में पानी आ गया। मंगलवार की भोर एक साथ दोनों शव को निकलते ही पत्नी बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगी। दोनों का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर किया गया। मृतक सनोज उर्फ नाटे की पत्नी कुसुम विधवा हो गयी और चार वर्षीय इकलौता पुत्र रेहान के ऊपर से पिता का साया उठ गया।
सनोज अपने 8 भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वेल्डिंग का काम करके अपनी परिवार को चलाता था। वहीं मृतक दिलीप ड्राइवरी करके परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ा रहा था हादसे में मृत शिकार हो गया। पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दिलीप अपने पीछे 4 मासूम बच्चों 11 वर्षीय पायल, 9 वर्षीय सानू, 7 वर्षीय सौम्या, 5 वर्षीय दीप को छोड़कर चला गया। दोनों की मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन है। लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जलें। शोक-संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ