#JaunpurNews : असहायों की सेवा के लिए मशहूर समाजसेवी राजेश ने फिर किया यह काम | #NayaSaveraNetwork
बिपिन सैनी @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जहां लोग आजकल होली मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं समाजसेवी लोग असहाय मानव सेवा में लगे हुए हैं। जनपद के एक ऐसे समाजसेवी जो अनवरत असहाय, लाचार, वृद्ध, बीमार व दुर्घटनाग्रस्त के सहयोग सहायता सेवा कार्य में लगे रहते हैं। वास्तव में हम बात कर रहे हैं चर्चित समाजसेवी व पूर्वांचल विश्वविद्यालय व्यवसाय प्रबंधन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार की।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पॉलिटेक्निक चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक अर्धविक्षिप्त व लावारिस जो पशुवत हालत में सड़क के किनारे घूम रहा था तथा जिसके सारे कपड़े फटे थे। दाढ़ी—बाल बहुत बड़े-बड़े हो गए थे। शरीर से दुर्गंध आ रहा थी। जैसे ही समाजसेवी राजेश की नजर उस असहाय पर पड़ी, उसकी सेवा की व्यवस्था में वह लग गये। समाजसेवी उसके लिए नए कपड़े, तौलिया, बनियान, शर्ट, टी-शर्ट, पजामा, साबुन, इत्यादि खरीदने लगे तब तक वह घूमते-घूमते सिपाह निकलकर के चला गया। समाजसेवी राजेश उसे खोजते—खोजते सिपाह पहुंचे, फिर पेट्रोल पंप पर मिलने के पर दाढ़ी-बाल काटने के बाद स्नान कराके नए कपड़े पहनाए और कुछ खाने के लिए दिये।
इस मानव सेवा में राजेश गुप्ता ने शर्ट और राघव साहू ने पजामा दिया। पूरी मानव सेवा में अनुराग सिंह, आकाश मिश्रा, प्रदीप यादव, अंकित यादव, मोनू यादव, नीरज मौर्य, गुलशेद, ताज, अहमद, मोनू, हफीजुल्लाह समेत अनेक लोगों का सहयोग मिला।