नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जौनपुर से औडिहार रेल प्रखंड के पचवर गांव के समीप रविवार की सुबह ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति के गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। बता दें कि सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों की नजर रेलवे लाइन पर लगे पोल संख्या 32/42 के किनारे अवधे मूंह गिरा पड़े अज्ञात व्यक्ति के शव पर पड़ी। शव को देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों ने देखा कि मृत अधेड़ व्यक्ति है जिसके दोनों हाथ व हाथ पैर टूटने के साथ ही सर में गंभीर चोट लगी थीं। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गये। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
0 टिप्पणियाँ