#JaunpurNews : शाहगंज पुलिस के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष ने समर्थकों संग दिया धरना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से होली के नाम पर अवैध वसूली व बदसलूकी पर रविवार को अध्यक्ष समेत सभासदों ने कोतवाली गेट पर जमीन पर बैठ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक जुटे रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह की देशी व वीयर की दुकान संचालित होती है। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर पूर्व उच्चाधिकारियों के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग कि गयी जिसको स्टाफ के हाथों कोतवाली भेज दिया गया। वहीं बीयर व शराब भी ले गये। शनिवार की रात पुनः एक पेटी उच्च क्वालिटी का अंग्रेजी शराब और बीयर की मांग की गयी। जब इससे इंकार कर दिया तो बदसलूकी से कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद दोनों दुकानों पर पुलिस के जवानों ने जमकर तांडव किया।
बदसलूकी, वसूली और तांडव से क्षुब्ध हो नपा अध्यक्ष, सभासद व समर्थक कोतवाली पहुंचे। प्रभारी की गैरमौजूदगी में सभी लोग 11 बजे कोतवाली गेट पर जमीन पर बैठ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना लगभग डेढ़ घंटे चला। इस दौरान बंटी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को सूचना दी गयी। बंटी ने इस बावत प्रभारी तारकेश्वर राय के विरुद्ध तहरीर लिखा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग कि है। वहीं उच्चाधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
इस दौरान सभासद अर्पित जायसवाल, छेदी लाल वर्मा, राम प्रसाद मोदनवाल, कृष्णकांत सोनी, सिकन्दर साहू, सिम प्रकाश अग्रहरि, श्रेयांस मोदनवाल, प्रेम चन्द्र, सुनील अग्रहरि, विजय जायसवाल, डम्पी अग्रहरि, अखिलेश यादव, गणेश चौहान, जसीम खान, मकसूद हसन, अरशद खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।