#JaunpurNews : मड़ियाहूं सीएचसी में डीएम ने कराया आई टेस्ट | #NayaSaveraNetwork

  • निरीक्षण के दौरान भौतिक स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर भड़के

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन की भौतिक स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई, जिस पर सीएमओ को जिम्मेदारी तय किये जाने के लिए कहा गया। डीएम ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे। टीबी डाट्स केन्द्र पर जाकर पूछा कि कितने मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि लगभग 142 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लैब में जाकर लैब टेक्निशियन मान सिंह से स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी ली जिस पर एलटी के द्वारा बताया गया कि लगभग 60-70 जांचें की जाती है। आज कुल 16 लोगों का एक्सरे हुआ पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपनी आखों की जांच भी करवायी।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित डायग्नोस्टिक सेन्टर पर अप्रशिक्षित कर्मचारी कार्य करते पाये गये, जिस पर तत्काल रूप से डायग्नोस्टिक सेन्टर को सील करने और उपजिलाधिकारी एवं नोडल एसीएमओ को संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एमएस यादव को निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करें। स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। नियमित साफ-सफाई की जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, डॉ. अरूण कुमार भारती, डॉ. शाहिद अख्तर, डॉ. दीवा, डॉ. अरुण कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ