#JaunpurNews: मृतक लाइनमैन के परिजनों ने दिशापुर फीडर का किया घेराव | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews: मृतक लाइनमैन के परिजनों ने दिशापुर फीडर का किया घेराव | #NayaSaveraNetwork


  • आर्थिक मदद, मृतक की पत्नी को नौकरी व एसडीओ के बुलाने पर अड़े रहे
  • एसडीओ के लिखित पत्रक के बाद परिजन अस्वस्थ होकर लौटे घर

@ नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर लेवरूबा निवासी प्राइवेट लाइनमैन अजीत सिंह के विद्युत फाल्ट ठीक करते हुए शनिवार की सुबह मौत हो गई मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग ने तत्काल एसएसओ विवेक कुमार को प्रभाव से हटा दिया।

वही अक्रोशित परिजनों ने रविवार की सुबह बजरंगनगर के दिशापुर फीडर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच फीडर का घेराव कर अपना विरोध जताया।घेराव कर रहे लोगो ने मृतक परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ पत्नी को नौकरी दिलाने व एसडीओ केराकत के मौके पर आने के बात पर अड़े रहे।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ केराकत रमेश वैश्य दिशापुर फीडर पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

#JaunpurNews: मृतक लाइनमैन के परिजनों ने दिशापुर फीडर का किया घेराव | #NayaSaveraNetwork


पीड़ित परिवार आश्वासन पर भरोसा न जताने की बात की जिसपर एसडीओ ने मंडल वितरण विद्युत जौनपुर अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना से टेलीफोनिक वार्ता कर मामले से अवगत कराया तत्पश्चात एसडीओ ने लिखित में पत्रक परिवार को देने के साथ ही परिजन अपने घर वापस लौट गए सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से थानाध्यक्ष चंदवक चंदन राय, बजरंगनगर चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह व सरकी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सोनकर समेत भारी पुलिस बल मौजूद रही।


  • कंप्यूटर ऑपरेटर के पद रखने की जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी: एसडीओ 
#JaunpurNews: मृतक लाइनमैन के परिजनों ने दिशापुर फीडर का किया घेराव | #NayaSaveraNetwork

अक्रोशित ग्रामीणों के दीशापुर फीडर पर घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ केराकत रमेश कुमार वैश्य ने कहा कि विभाग में कार्य करते हुए अजीत सिंह की मौत हो गई विभाग मृतक परिवार के साथ खड़ी है।हालांकि परिवार में अजीत सिंह के बाद कोई और जीविकापार्जन का माध्यम न होने से अधीक्षण अभियंता से बात कर उनकी पत्नी को संविदा पर कंप्यूटर आपरेटर के पद पर रखने की सहमति प्रदान की गई है जिसे जल्द ही रखने अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ