@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर स्थित ऐतिहासिक महाराणा प्रताप व्यायाम शाला में राष्ट्रीय सेवा आयोग योजना के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विपिन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण हेतु बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में गीता के निष्काम कर्म योग के आदर्शों पर चलते हुए नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों अनुपालन आत्मानुशासित होकर ईमानदारी से करना चाहिए।
प्राचार्य ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण हेतु बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. माया सिंह, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. आशा रानी, डॉ. विजयलक्ष्मी आदि ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को उद्बोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेश सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। एनएसएस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बालमुकुंद सेठ ने किया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु पर्यावरण संरक्षण था। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ