जौनपुर: शांति के लिए जल सरंक्षण आवश्यक : प्रो. देवराज | #NayaSaveraNetwork

Daily News,Local News,Jaunpur Live,Jaunpur,jaunpur news,Jaunpur Live News,Jaunpur Update,recent,Jaunpur News in Hindi,Hindi News,Jaunpur Live News,जौनपुर: शांति के लिए जल सरंक्षण आवश्यक : प्रो. देवराज | #NayaSaveraNetwork

  • विश्व जल दिवस पर पीयू में हुआ टैलेंट हंट कार्यक्रम

@ नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह  (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के प्रेरणा से एम.एससी. विद्यार्थियों द्वारा  संचालित केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा विश्व जल दिवस  पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. देवराज सिंह ने  विश्व जल दिवस पर सयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तावित थीम "शांति के लिए जल" विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने कहा कि अगर जल का उपयोग संयम समझदारी और संरक्षण के साथ नहीं किया गया तो आने वाले समय में जल को लेकर विश्व में अशांति की स्थिति बन सकती है।

रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ .प्रमोद कुमार ने  जल के महत्व तथा स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य तथा पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहेगें।  कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जल अणु को स्प्लिट कर हाइड्रोजन गैस को ऊर्जा के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।  कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल  के रूप में डा नीरज अवस्थी, डा शशिकांत यादव तथा डॉ दीपक मौर्या उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अमृता मिश्रा तथा मोहित मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन हर्ष प्रताप सिंह ने किया।

निबंध लेखन में प्रथम स्थान बीए एलएलबी की छात्रा प्रिया मौर्या, द्वितीय स्थान पर बीटेक की छात्रा वैशाली भारती, तृतीय स्थान बीएससी का छात्र अभिषेक कुमार राव जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम शर्मा, जन्तु विज्ञान विभाग टीडी कॉलेज , द्वितीय स्थान पर बीएससी के छात्र अभिषेक कुमार राव व तृतीय स्थान पर एलएलबी के छात्र अजय बिंद ने प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम् पांडेय, विधि संस्थान, द्वितीय स्थान अभिनव कीर्ति पांडेय, विधि संस्थान तथा तृतीय स्थान सयेमा अफरोज एमएससी फिजिक्स ने प्राप्त किया। इन विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ. सरवन कुमार, डॉ.आशीष वर्मा, डॉ विजय शंकर पांडेय ,‌मंजीत गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad




*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें