जौनपुर: डाक सेवाएँ नित नवाचार के साथ हो रही हाईटेक: केके यादव | #NayaSaveraNetwork
- पीएमजी ने प्रधान डाकघर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के अल्फस्टीनगंज स्थित प्रधान डाकघर का शनिवार की दोपहर वाराणसी से पहुंचे पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कर्मचारियों को ग्राहकों से अच्छा बर्ताव करने की नसीहत के साथ साथ खोले गये खातों की भी समीक्षा की और राजस्व बढ़ाने पर बल दिया। इस मौके पर श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है।
आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है। डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए जिले में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री यादव ने डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन की भी समीक्षा की।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग और वितरण का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विपिन यादव, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, शशिकांत कन्नौजिया, व्यास मुनि पाठक, बलवीर सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीनियर मैनेजर साक्षी सिन्हा, गौरव सिंह, पोस्टमास्टर विष्णु देव मिश्रा, जनसंपर्क निरीक्षक ऋषिकेश चौहान, सिस्टम मैनेजर शकील खान, खजांची नंदलाल सिंह, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent