610 करोड़ की 84 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर जिले में 610 करोड़ रूपये की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। इस मौके पर उन्होने महात्मा गांधी स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विकास के साथ समृद्धि आई है। रामपुर में आरडीए की पहली टाउनशिप के बारे में कहा कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है। जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे। पहले रामपुर में चाकू से जेब कतरी जाती थी। आज चाकू से सुरक्षा की जाती है। चाकू वालों को भी रोजगार दिया जायेगा। चाकू को धार देकर आपको सुरक्षित बनायेगे।