नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बहुराष्ट्रीय कंपनी विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बार फिर खुटहन थाना अंतर्गत एक और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए 40 डेस्क बेंच दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय, डिहिया में कल आयोजित कार्यक्रम में कंपनी द्वारा यह शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर शिव प्रकाश पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मानित अतिथि के रूप में डॉक्टर उमाशंकर सिंह, एमआर दिलीप चौरसिया तथा चंदन तिवारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ने समस्त लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार, लीलावती गुप्ता, वरुण कुमार सिंह, रेखा सोनकर, दिवाकर विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, आरती यादव, अनिल कुमार पांडे, संदीप यादव, वेंकटेश विश्वकर्मा, जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ