नया सवेरा नेटवर्क
फर्रुखाबाद। जिले में लोकसभा चुनावशांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए,अपराध एव अपराधियों की शुरू धरपकड़ के दौरान,नवाबगंज थाना क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वारा चार किलो अफीम के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए अपरपुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि देश के झारखंड प्रांत के जनपद हजारीबाग के थाना विशुन गढ के नागीऊंचा धना का निवासी अंतर राज्यीय कुख्यात अफीम तस्कर विपिन कुमार महंतो एक बैग में झारखंड प्रांत से अफीम कम दामों पर ,अच्छी कमाई के लिए लेकर फर्रुखाबाद जिले के लिए रवाना हुआ।
0 टिप्पणियाँ