नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। गर्मी का मौसम आते ही क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। अधिकतर जगहों पर शार्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। वायुमंडल की गर्मी के चलते तेज लू से अक्सर शार्ट सर्किट होती है।जिसकी चिंगारी सोला बन हर साल पचासों बीघा तैयार गेहूं की फसलें राख कर देती है। जिससे बचाव को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पहले से ही कवायद शुरू कर दिया है।
उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ सतीश सिंह ने मंगलवार को उपकेंद्र के आस पास लगे ट्रांसफार्मरों व ऐसे खंभे जहां से कई दिशाओं में विद्युत तार निकाले गए हैं। उसके नीचे बोई गई फसलों को पकने से पहले काटने के लिए किसानों से संपर्क किया। आस पास के किसानों को बुलाकर फसलें भी कटवाया गया। उन्होंने कहा कि फसलों में आगजनी रोकने के लिए सभी किसान ऐसे स्थानों पर जहां शार्ट सर्किट होने की संभावनाएं अधिक है,उन जगहों पर तारों के नीचे बोई गई फसलों को खुद काट लें। तार से निकलने वाली चिंगारी नीचे ही आकर गिरती है। किसान मात्र चार फुट वर्गाकार भूमि की फसल काटकर खेत की गुड़ाई कर दें। इससे आगजनी की घटना अवश्य रुकेगी।
0 टिप्पणियाँ