नया सवेरा नेटवर्क
देवरिया। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आचार संहिता लगने के चंद घंटे पूर्व उत्तर प्रदेश के देवरिया में नये बस स्टैंड का शिलान्यास परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शनिवार को किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देवरिया के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी । ये जो बस स्टैंड बन रहा है उसमे 28 दुकानें भी बनाई जाएंगी ताकि यहां के स्थानीय लोगों को दुकानों के माध्यम से रोजगार भी मिल सके। इसके लिए कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस को कार्य सौंपा गया है।
0 टिप्पणियाँ