विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्रामप्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी : दीपक सिंह | #NayaSaveraNetwork

विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्रामप्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी : दीपक सिंह | #NayaSaveraNetwork


  • बीआरसी सिकरारा पर आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम
  • प्रधानाध्यापकों, प्रधानों व सदस्यों को दी गई जानकारी

@ नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय नोडल अध्यापक, प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व सदस्यों की गठित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व का बोध कराया गया। बताया गया विद्यालय विकास में एसएमसी की भूमिका काफी अहम है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक सिंह ने विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्रामप्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी है जिसमे शिक्षकों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी राष्ट्र के विकास में बुनियादी शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस तरह के आयोजन से बुनियादी शिक्षा निश्चित रूप से मजबूत होगी। 

विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्रामप्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी : दीपक सिंह | #NayaSaveraNetwork

विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व का बोध कराया। उनसे विद्यालय के विकास व शैक्षणिक गुणवता को बनाए रखने में सहयोग मांगा। प्रत्येक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। सदस्यों को उनके कार्य व अधिकार बताए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डीबीटी का शत प्रतिशत लाभ बच्चों को मिले, शासन के निर्देश के क्रम में विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट का सही तरीके से और आवश्यक चीजों के लिए उपयोग हो, विद्यालय का भौतिक परिवेश सुसज्जित हो बाला पेंटिंग बना हो, सभी विद्यालयों में इन बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक एसएमसी और प्रधान से समन्यव स्थापित कर पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्रामप्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी : दीपक सिंह | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि ये सारी व्यवस्थाएं बच्चों के लिए की जा रही है इसलिए अप्रैल माह में अभियान चलाकर शारदा अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का अपने परिषदीय विद्यालयों प्रवेश कराया जाये। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने किया। वक्ताओं में एडीओ एसटी श्वेता शर्मा, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी अनुपम श्रीवास्तव शैलेंद्र यादव सुनील सिंह एसएमसी अध्यक्ष दीपक सिंह ने डीबीटी कायाकल्प एसएमसी उन्मुखीकरण इत्यादि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर गीता सिंह, निर्मला देवी, विजय बहादुर सिंह, राजीव सिंह लोहिया, रवि मिश्र डॉ कृपानिधि यादव, प्रेम तिवारी, सन्तोष सिंह गोली, अवंतिका सिंह, ध्रुवा सिंह, सुशीला यादव, सतीश सिंह, सुनील यादव, रिजवान उल हक, राजेन्द्र प्रताप यादव, सत्य प्रकाश सिंह, राजीव उपाध्याय, संगीता सिंह, प्रीति राय, सुरेंद्र प्रजापति, रमाकांत यादव, असलम, राजेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, हरीशचंद्र विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ