नया सवेरा नेटवर्क
गुवाहाटी। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और बारपेटा से लोकसभा कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री खलीक ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे अपने इस्तीफे में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा और असम के प्रभारी पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह पर कुछ आरोप भी लगाए हैं।
0 टिप्पणियाँ