नया सवेरा नेटवर्क
शिमला। केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। ऊना स्टेशन से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि मांग उठी थी कि हरिद्वार, नांदेड़, कोलकाता को जोड़ने के साथ यहां से मथुरा, वृंदावन, उज्जैन महाकाल आदि के लिए भी ट्रेन चले। इस मांग को पूरा कर दिया गया है। दौलतपुर चौक में जल्द वाशिंग लाइन को शुरू कराने के साथ-साथ जिले के स्टेशन पर ट्रैक की लंबाई 22 बोगी के अनुसार की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ