बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई, तीन की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहजहांपुर। जिले के कलान क्षेत्र में बारातियों से भरी एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि थाना कलान क्षेत्र के गांव अर्ब्दुल्ला नगर में रहने वाले लोग मोहल्ले से गई एक बारात में मदनापुर गए थे ।यह लोग सोमवार रात 2:10 वजे वापस अपने घर आ रहे थे कि तभी नरसूइया गांव के पास इनकी कार तेज गति से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।