बीआरएस नेता का दावा- 'गठबंधन के लिए बातचीत को मायावती ने दी मंजूरी' | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष आर एस प्रवीण कुमार ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के साथ गठबंधन को मंजूरी दे दी है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम आगामी आम चुनाव-2024 के लिए तेलंगाना में बीआरएस पार्टी (जिसका किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है) के साथ गठबंधन पर अग्रिम बातचीत को मंजूरी देने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। हमारे केंद्रीय समन्वयक, सांसद, श्री रामजी, इस ऐतिहासिक प्रयास में पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे।"