फर्रुखाबाद में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालक की मौत,दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फर्रुखाबाद। जिले के कादरी गेट क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की मौत हो गई जबकि उसके माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कन्नौज जिले के कोतवाली गुरसहायगंज के गुर्जरपुर की प्रधान रूपम (30) अपने पति रोहित सिंह (32) और पुत्र देव (12) के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कादरकुइयां में अपने रिश्तेदार के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।