नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया होली स्पेशल गाना साली घरवाली टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। गाना साली घरवाली को लेकर कल्लू ने कहा कि होली के उमंग में यह भोजपुरी के दर्शको और श्रोताओं की खुशियों को और भी गहरा करेगा। गाने में हमारी भोजपुरी संस्कृति की होली लोगों को देखने को मिलेगी। इस गाने की मेकिंग में हमने खूब मेहनत की और उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के संगीत प्रेमी गाने को बहुत बड़ा बनाएंगे। शिल्पी राज के साथ गया यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम म्यूजिक लवर्स इस गाने के लिए आशीर्वाद और समर्थन की मांग करता हूं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने लेकर आऊंगा और आपकी होली के रंग को संगीत के माध्यम से यादगार बनाऊंगा। अभी आप हमारे इस गीत को खूब प्यार और आशीर्वाद दे। टी-सीरीज के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि कल्लू और शिल्पी राज का यह गाना बेहद खूबसूरत है। इस गाने में भोजपुरी संस्कृति को हमने अलग नहीं रखा है इसलिए इसका श्रृंगार रस लोगों को पसंद आने वाला है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार श्याम सुंदर हैं। वीडियो डायरेक्ट लकी विश्वकर्मा है जबकि कोरियोग्राफर विक्की फ्रांसिस हैं।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ