आमने-सामने अक्षय कुमार और अजय देवगन, किसका चलेगा बॉक्स ऑफिस पर सिक्का? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए अजय, आर माधवन और एक्ट्रेस ज्योतिका के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक्टर की नई फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज का भी ऐलान कर दिया गया है। इसका नया पोस्टर शेयर किया गया है, जो कि काफी इमोशनल है। इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। पोस्टर शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि इसे ईद 2024 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट सामने सामने आते हैं लोगों के बीच खलबली मच गई है। चलिए वो भी बताते हैं क्यों?


दरअसल, ईद 2024 के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ भी रिलीज हो रही है। इसकी रिलीज डेट 9 अप्रैल तय की गई है। इसके जरिए अक्षय और टाइगर पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं और ये एक्शन से भरपूर है। ऐसे में फैंस दोनों स्टार्स को एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब हैं। दोनों ही स्टार एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है।


  • सच्ची घटना या एक्शन, बॉक्स ऑफिस किसका दिखेगा दम?

अब ऐसे में ईद 2024 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ और ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के बीच जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। एक तरफ पर्दे पर फ्रेश जोड़ी है, जो दमदार एक्शन मोड में नजर आने वाली है और दूसरी तरफ एक सच्ची घटना की कहानी। इसे अजय देवगन लेकर आ रहे हैं। ये देशभक्ति से ओत-प्रोत है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा किसे देखने पसंद करते हैं सच्ची घटना को या फिर एक्शन।


  • अक्षय या अजय देवगन, कौन किस पर भारी?

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और अजय देवगन कोई पहली बार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने नहीं हैं। इससे पहले 8 बार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों स्टार्स की पहली फिल्म ही सिनेमाघरों में टकराई थी। जहां साल 1991 में अक्षय की फिल्म ‘सौगंध’ रिलीज हुई थी वहीं, अजय की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ आई थी। यहां खिलाड़ी कुमार की शुरुआत खास नहीं रही थी जबकि अजय को सफलता मिली थी। अक्षय और अजय देवगन के बीच बराबर टक्कर देखने के लिए मिली है। दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से कम नहीं आंके जा सकते हैं। इनके बीच उठा-पटक लगी रही है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार कौन किस पर भारी पड़ता है।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें