नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के बामी कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दो के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन सवालों के घेरे में है। बेसिक शिक्षाधिकारी ने पूरे मामले और विद्यालयी लापरवाही के जांच का आदेश दिया है। बच्चे की मौत से उसके परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में मध्यावकाश होने पर मंगलवार को शौच के लिए निकले कक्षा दो के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना को लेकर विद्यालय में तैनात शिक्षकगण अनभिज्ञ रहे। सवाल यह उठता है कि विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था होने के बाद भी बच्चा बाहर क्यों गया? बीएसए ने कहा कि मामला संज्ञान में है। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बामी गांव निवासी शशिकांत तिवारी (7) पुत्र मिथिलेश तिवारी जो कक्षा दो का छात्र था। रोजाना की तरह घर से विद्यालय के लिए निकला। विद्यालय में पहुंचकर पठन-पाठन भी किया। मध्यावकाश होने पर वह विद्यालय से करीब 700 मीटर दूर तालाब पर पहुंच गया। बताया जा रहा है वह शौच करने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। मध्याह्न भोजन के बाद छात्र न दिखा तो विद्यालय में तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। छात्र के परिजनों को सूचित किया गया लेकिन वह घर पर भी नहीं मिला। इसके बाद छात्र की खोजबीन की जाने लगी। इसी बीच तालाब के पास छात्र की डूबने से मौत होने की जानकारी हुई। पंवारा थानाध्यक्ष राज नारायन चौरसिया ने बताया कि छात्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है।
0 टिप्पणियाँ