क्या एग्जाम दे रहीं है Sunny Leone! उत्तर प्रदेश में गजब का बवाल, एक्ट्रेस के नाम से एडमिट कार्ड जारी | #NayaSaveraNetwork

क्या एग्जाम दे रहीं है Sunny Leone! उत्तर प्रदेश में गजब का बवाल, एक्ट्रेस के नाम से एडमिट कार्ड जारी | #NayaSaveraNetwork

@ नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा चर्चाओं का केंद्र बनती जा रही है। कभी एग्जाम में चीटिंग करते दर्जनों लोग पकडे जा रहे हैं तो कहीं फर्जी दस्तावेज जमा करने पर, लेकिन हद्द तो तब हो गई जब परीक्षा में अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम सामने आया। एग्जाम में एक्ट्रेस के नाम और तस्वीर के साथ जारी एडमिट कार्ड ने अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उप्र पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से भी आवेदन किया गया है। खास बात यह कि प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही अनुक्रमांक और परीक्षा केंद्र का आवंटन भी हो गया। तिर्वा के सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में सुबह की पाली में एक सीट खाली रहने पर प्रवेश पत्र की कापी जांची गई तो जानकारी हुई।





  • फोटो के साथ नाम भी एक्ट्रेस का 

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजित इस परीक्षा में आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन इस ओर कड़े कदम उठाते हुए सीधे कार्रवाई कर रही है पर इस बार परीक्षा विभाग की ओर से लापरवाही का नमूना सामने आ रहा है जहां परीक्षा के एडमिट कार्ड में किसी उम्मीदवार की नहीं बल्कि एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर और नाम दर्ज किया गया यहां तक की इसी एडमिट कार्ड पर एग्जाम का सेंटर भी आवंटित कर दिया गया। 

प्रवेश पत्र में आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता के अलावा अन्य जानकारी दर्ज हैं। यह किसके हैं, जानकारी नहीं हो सकी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कासगंज जिले से आवेदन किया गया है। वहां की पुलिस को भी जांच कर कार्रवाई के लिए बात की गई है।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें