जौनपुर : आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें स्वयंसेवक : आलोक कुमार सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो.(डॉ.) आलोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने NSS स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अनुशासित रहते हुए समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रखना चाहिए और अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें, दूसरों की सहायता के लिए सदैव तैयार रहें और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से परहित की भावना के साथ राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
‘स्वयं से पहले दूसरे की सेवा भावना से कार्य’
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य ‘स्वयं से पहले दूसरे की सेवा भावना से कार्य’ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि दूसरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह ने NSS के प्रत्येक चिन्ह के महत्व के बारे में शिविरार्थियों को बताया। कार्यक्रम में डॉ. जितेश सिंह, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. आशा रानी और डॉ. प्रशांत ने भी अपने विचार रखे। छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और इसके बाद शिविरार्थियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर की शपथ लिया गया और परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन डॉ. बाल मुकुंद सेठ ने किया।