नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लहरतारा मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और परिचालन विभाग के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सुरक्षा बल ने 19 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने विजेता और सीपीएम (गति शक्ति) कौशलेश सिंह ने उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।
रेलवे सुरक्षा बल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 151 रन बनाए। जवाब में परिचालन विभाग 19.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। बेस्ट बल्लेबाज विद्युत सामान्य के अरविंद यादव, बेस्ट बॉलर आरपीएफ के शेषनाथ यादव, मैन ऑफ द सीरीज परिचालन विभाग के रामप्रवेश यादव और बेस्ट फील्डर गजानन को भी डीआरएम ने पुरस्कृत किया। इस दौरान अंतर विभागीय वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमश: एडीआरएम (इंफ्रा) रोशन लाल यादव और एडीआरएम (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने पुरस्कार दिए। इस अवसर पर समीर पॉल, अनुभव पाठक, शेख रहमान, आरएन सिंह, बलेंद्र पाल, रूपेश कुमार, विवेक मिश्रा, उग्रसेन सिंह, पीआरओ अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ