नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लक्सा स्थित श्रीश्याम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पुजारी संजय ने ज्योति पाठ आरंभ किया। इसमें समाज की महिलाएं एवं पुरुष काफी संख्या में रहे। श्याम प्रभु की रंग-बिरंगे फूलों से झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया। प्रभु को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण हुआ। श्रीश्याम मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान, दीपक बजाज, अजय खेमका ने आरती उतारी। संस्था के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि श्रीश्याम मंदिर का 29वां स्थापना दिवस 4 फरवरी को शाम 4 बजे से मनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ