नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज का इतिहास उसका आईना और धरोहर होता है। नई पीढ़ियों को गौरवशाली इतिहास की जानकारी जरूर देनी चाहिए। यह उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा। पूर्व मंत्री रविवार दोपहर आयुक्त सभागार में आयोजित सांभरी क्षत्रिय राजपूत एकता फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शिक्षित व जागरूक व्यक्ति ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज जरूरत है कि समाज के लोग मिलजुल कर सम्बंध प्रगाढ़ करें। एक-दूसरे की यथासम्भव मदद करें। वहीं, दिग्विजय सिंह और कई अन्य वक्ताओं ने सांभरी क्षत्रिय राजपूत समाज के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ