नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दुर्गाकुंड रोड स्थित त्रिदेव मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इस दौरान ‘बेटी बचाओ का संदेश भी गूंजा। त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की ओर से वस्त्राभूषण और फूलों से देवविग्रहों की झांकी सजाई गई। फूलों एवं विद्युत झालरों से मंदिर परिसर जगमग करता रहा। भक्तों ने राणी सती, सालासर हनुमान एवं खाटू श्याम प्रभु को शीश नवाया। विधि विधान से पूजन-अनुष्ठान किया। समाज की महिलाओं किरण सराफ, सरिता सराफ, उषा केजरीवाल ने देवी स्वरूप में 501 कन्याओं का सत्कार कर सदस्यों ने चरण पखारे। आरती उतारी और भोजन ग्रहण कराने के साथ दक्षिणा बैग, टिफिन बॉक्स, पेंसिल, कॉपी, रबर, पानी का बोतल देकर विदाई दी।
दोपहर में पायल अग्रवाल के नेतृत्व में 201 महिलाओं ने दादी का संगीतमय मंगल पाठ किया। शाम को सुर गंगा प्रवाहमान हुई। कोलकाता के श्याम अग्रवाल, मोनू सुल्तानिया एवं मशहूर भजन गायिका अंजलि द्विवेदी समेत कलाकारों के भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रीराणी सती श्याम भक्त मंडल के अनूप सर्राफ और अनिल भावसिंका ने गणेश वंदना कर भजन संध्या की शुरुआत की। 56 प्रकार के पकवान का भोग तीनों देवों को समर्पित किया गया।
त्रिदेव परिवार के अध्यक्ष भरत सर्राफ,मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने सपत्नीक तीनों विग्रहों की आरती उतारी। कार्यक्रम का संयोजन अनूप सराफ, सुरेश तुलस्यान, पवन एमपी, सुनील अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, राकेश देवड़ा, सज्जन सिंघी, राजेश तुलस्यान, आनंद भावसिंका, राम बूबना, दिलीप बजाज, मनीष अग्रवाल, रुपेश सोथलिया, अनिल सराफ आदि ने किया।
0 टिप्पणियाँ