नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी के गौरवशाली इतिहास, बदलते बनारस और संस्कृति की अपने कैमरे के जरिए बेहतर रूप में प्रस्तुति कर विजेता बनना चाहते हैं तो इसके लिए जिला प्रशासन 13 फरवरी से ‘काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 कराने जा रहा है। इसमें वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता दो चरण में होगी।
पहले चरण की प्रतियोगिता 13 से 17 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इसक्री स्क्रीनिंग 18 से 20 के बीच की जाएगी। दूसरे चरण की प्रतियोगिता 20 व 21 फरवरी को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में होगी। दूसरे चरण में प्रदर्शनी के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में निर्धारित है। पहली श्रेणी में काशी के पिछले 10 वर्षों के समग्र विकास पर प्रश्न होंगे। दूसरी सामान्य श्रेणी में 20 थीम होंगे। पहले श्रेणी के बेहतर 7 प्रतिभागी और सामान्य श्रेणी में हर थीम के 3-3 बेस्ट प्रतिभागी अगले राउंड में जाएंगे। सभी को विजेता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। फोटो चयन के लिए समिति गठित की गई है। प्रतियोगिता में एक व्यक्ति दो थीम में प्रतिभाग कर सकता है। 23 फरवरी को विजेता का चयन किया जाएगा। सभी थीम के विजेता को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्राफी दी जाएगी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ