जौनपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गुरुवार रात पिकअप वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुजानगंज की तरफ से एक बाईक पर सवार शंकर चौहान (35) और अरविंद चौहान (36) प्रयागराज के मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे कि मधुपुर गांव के निकट मुंगराबादशाहपुर से सुजानगंज जा रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए और बाईक सवार दोनों युवक हवा में उछल गए।