नया सवेरा नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना जसराना पुलिस ने उड़ीसा से कैंटर में टूटे हुए कांच के नीचे छुपा कर लाये जा रहे गांजा के पैकेटो को बरामद कर दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया है कि थाना जसराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग की कैंटर की जांच पड़ताल की गई तो उसमें कांच के नीचे गांजे के पैकेट मिले हैं जो अवैध रूप से उड़ीसा से तस्करी के लिए ले गए थे जिनका कुल वजन 170 किलोग्राम की लगभग है जिसकी बाजार की कीमत 80 लाख रुपया है ।
 |
AD
|
 |
Ad
|
 |
Ad
|