नया सवेरा नेटवर्क
जालंधर। पंजाब के जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता में 12 किलोग्राम मारिजौना (गांजा) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में मारिजुआना की तस्करी करने वाला एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इनपुट के आधार पर पुलिस पार्टी ने संत नगर रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे कॉलोनी के पास जाल बिछाया।
0 टिप्पणियाँ