वरिष्ठ बीजद विधायक वी सुगनना कुमारी देव का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) नेता एवं 10 बार विधायक रहीं वी सुगनना कुमारी देव का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात निधन हो गया। वह 87 साल की थीं। उम्रजनित बीमारी से जूझ रही सुश्री देव का अस्प्ताल में उपचार चल रहा था , जहां कल रात 00.44 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली।