झोपड़ी में आग लगने से तीन की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रुप से झुलस गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लेकर मृतक बच्चों के परिवार को शोक संतप्त संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।