पद्म पुरस्कार विजेताओं को तेलंगाना सरकार ने किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने रविवार को यहां एक समारोह में राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों विजेताओं में दसारी कोंडप्पा, गद्दाम सम्मैया, आनंदचारी, केतावत सोमलाल, कुरेला विट्ठलाचार्य, मेगास्टार चिरंजीवी और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शामिल हैं।