सोनभद्र: मिट्टी का टीला ढहने से तीन मजदूरों की मौत, ऐसे हुआ यह हादसा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र मेंं शनिवार को झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास मिट्टी के टीला धसकने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सफेद मिट्टी के पहाड़ी से ओबरा क्षेत्र के बैरपुर टोला निवासी कुछ लोग घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे। इसीबीच पास के कोयला खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग हुई। ब्लास्टिंग के कारण मिट्टी का टीला धसक गया और चार लोग उसमें दब गए।