मुम्बई: "श्री रामचरित मानस के झरोखे से श्रीराम और भरत" का हुआ विमोचन | #NayaSaveraNetwork

मुम्बई: "श्री रामचरित मानस के झरोखे से श्रीराम और भरत" का हुआ विमोचन  | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

मुम्बई। के.सी. कॉलेज हिंदी-विभाग द्वारा आयोजित समारोह में "श्री रामचरित मानस के झरोखे से श्रीराम और भरत" का विमोचन हुआ। डॉ. अजीत राय द्वारा लिखी इस पुस्तक का विमोचन एचएसएनसी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.(डॉ.) हेमलता बागला, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शीतला प्रसाद दुबे, के.सी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानभाग, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध लेखक डॉ. संजय सिंह एवं वरिष्ठ छाया पत्रकार मोहन बने के हाथों हुआ। 

विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) हेमलता बागला ने कहा कि डॉ. राय द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक का नाम ही काफी कुछ बयां कर देता है कि इसके अन्दर किन बातों का जिक्र किया गया है। यह अपने आप में पुस्तक के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के लिए पर्याप्त है। मेरा व्यक्तिगत विचार है कि यह पुस्तक न केवल श्रीराम और भरत के संबंधों एवं समर्पण से हमें परिचित कराएगी बल्कि हमारा पथ भी प्रदर्शन करेगी।


महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शीतला प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पुस्तक में यह दर्शाया गया है कि प्रभु श्री राम और भाई भारत के संबंध, उन दोनों के आदर्श, जितने उस समय महत्वपूर्ण थे, उतने ही आज भी प्रासंगिक हैं। आज के युग में भी भरत जैसा भाई मिलना बहुत मुश्किल है। शायद इसीलिए भरत, भारतवर्ष को भास्वर करने का चरित्र माना जाता है, क्योंकि उन्होंने सिंहासन को उतना महत्व न देकर, राजपद को महत्व न देकर भाई के प्रेम को महत्व दिया। जब तक प्रभु श्री राम वनवास में रहे 14 बरस तक, तब वह उनकी चरण -पादुका की पूजा करते हुए अयोध्या का शासन संभाला। यह आज बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण विषय है, क्योंकि एक तरफ लगभग 500 -600 वर्षों के अज्ञातवास के बाद श्री राम मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है तो दूसरी ओर प्रभु श्री राम और भरत के विषय को लेकर यह पुस्तक लिखी गयी है। इस पुस्तक में भारतीय जीवन के आदर्श को प्रमुखता से स्थान दिया गया है, जिसे पढ़कर नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा।


इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजय ने कहा कि पत्रकार का लेखन मौलिकता से पूर्ण होता है और चूंकि लेखक पत्रकार के साथ-साथ प्राध्यापक भी हैं तो इस पुस्तक में मौलिकता, प्रासंगिकता और एक सामाजिक दृष्टिकोण का समन्वय देखने को मिलता है। रामकथा में अपना स्वयं का सम्मोहन होता है ऊपर से भरत के चरित्र को उभारने का प्रयास इसे विशिष्ट बनाता है। सबसे महत्वपूर्ण है इस पुस्तक की भाषा का सहज होना, जिससे हर उम्र का पाठक इसे आसानी से पढ़ और समझ सकता है। 

प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानभाग और वरिष्ठ छाया पत्रकार मोहन बने ने डॉ. राय को इस पुस्तक के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी साहित्य सृजन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अजीत राय ने बताया कि इस पुस्तक के मुख्य पत्र श्री भरतजी हैं। गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरित मानस को आधार बनाकर, अन्य पुस्तकों, कथाओं का उल्लेख करते हुए तथा प्रभु श्री राम के सहारे भरतलाल जी के चरित्र को प्रस्तुत करने का प्रयास इस पुस्तक में किया गया है। इसके साथ ही श्रीरामचरित मानस के विविध संदर्भों का व्यवहारिक विवेचन भी इस पुस्तक में किया गया है।

इस मौके पर सोमैया विश्वविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. सतीश पांडेय, नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक शचीन्द्र त्रिपाठी, पूर्व शहर संपादक विमल मिश्र, हिंदुस्थान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर, जय महाराष्ट्र चैनल के संपादक प्रसाद काथे, विविध भारती के युनूस खान, जागरूक टाइम्स के कार्यकारी संपादक नीरज दवे, एम. एम. पी. शाह कॉलेज की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा मिश्र, एम डी कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेशचंद्र शुक्ल, आर. जे. कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश शर्मा, विल्सन कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यवती चौबे, योगायतन ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. अमेय प्रताप सिंह, पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी (रि.) गजानन महतपुरकर, वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र दीक्षित, राकेश त्रिवेदी, पराग छापेकर, रेणु शर्मा, राकेश पांडेय, शचीन्द्र दुबे विविध महाविद्यालयों के प्राध्यापक, पत्रकार, हिंदी सेवी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*DALIMSS SUNBEAM SCHOOL JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | FOR THE SESSION 2024 - 25 |SCHOOL IS THE WINNER OF GRAND ANNUAL | "RISING BHARAT 2024"| IN THE CATEGORY OF "THE MOST INNOVATING TEACHING IN KINDERGARTEN FACULTY IN JAUNPUR"| ◆ KGS' में एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर ◆ नहीं लगेगी मंथली फीस ◆ स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को दिया जाएगा 1 सेट यूनिफॉर्म Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | Website: dalimssjaunpur.com | OUR OTHER BRANCH - AFLEPUR, MALHANI, JAUNPUR| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*73 लोकसभा सदर जौनपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जौनपुर जनपदवासियों को महाशिवरात्रि एवं रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें