नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह की भोजपुरी फिल्म आंखें की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म आंखे के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। वहीं, इस फिल्म के निर्माता प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता हैं। उन्होंने बताया कि 'आंखें' कमाल की फिल्म बनकर तैयार है। फिल्म का प्री प्रोडक्शन हम मुंबई में करेंगे और जल्द ही फिल्म को रिलीज भी करेंगे।
पटकथा से लेकर गाने तकनीक से लेकर प्रेजेंटेशन तक अभूतपूर्व होने वाला है। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। इससे हमें उम्मीद है की फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। हम दर्शकों से अपील करेंगे कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो उसे सिनेमाघर में जाएं और फिल्म को देखकर मनोरंजन करें। इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के बड़े भाई का किरदार आशीष सिंह बंटी ने निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन दर्शकों को पसंद आएगी।
0 टिप्पणियाँ